दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विनी-सिक्की की जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर - ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका तकाहाशी से हार कर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गयी.

All England Badminton Championships
All England Badminton Championships

By

Published : Mar 13, 2020, 2:57 PM IST

बर्मिंघम:अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी लगातार गेम में हारने से ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गयी.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी

विश्व में 29वें नंबर की अश्विनी और सिक्की को जापान की मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका तकाहाशी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार की रात को खेला गया यह मैच 38 मिनट तक चला। अश्विनी और सिक्की की यह जापानी जोड़ी के हाथों लगातार आठवीं हार है.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी

अब भारतीय खिलाड़ियों में केवल विश्व चैंपियन पी वी सिंधु ही खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं. वह क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेगी.

ओकुहारा के खिलाफ सिंधु बेहतर रिकॉर्ड रखती हैं. दोनों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में सिंधु ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि ओकुहारा को 7 में जीत मिली है.

पी वी सिंधु

पीवी सिंधु गुरुवार को यहां सुंग जि ह्यून पर सीधे गेम में जीत से ऑल इग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. छठी वरीय और ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-15 से जीत हासिल की.

लक्ष्य सेन

वहीं, लक्ष्य सेन पुरुष एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

सेन को पुरुष एकल के 45 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में दूसरे वरीय और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर से 17-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के च्युक यू ली को 59 मिनट चले पहले दौर के कड़े मुकाबले में 17-21 21-8 21-17 से हराया था.

साइना नेहवाल

साथ ही, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा जब वह जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ पहले दौर से बाहर हो गईं.

पी कश्यप

पुरुष एकल में बुधवार को पी कश्यप पहले दौर के मुकाबले के बीच से हट गए जबकि बी साइ प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा. मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई जब सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग की शीर्ष वरीय जोड़ी उस समय मुकाबले से हट गई जब 4-5 से पीछे थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details