पोखरा (नेपाल) : 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अश्मिता ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग में स्वर्ण जीता तो वहीं सिरिल ने पुरुष वर्ग में सोने का तमगा अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इन खेलों में अपना सफर खत्म किया. भारत टीम ने इन खेलों में कुल आठ पदक अपने नाम किए जिनमें से चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं.
अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को हराया
सिरिल हालांकि पहला गेम हार गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए हमवतन आर्यमन टंडन को 17-21. 23-21, 21-13 से हरा दिया. महिला एकल वर्ग के फाइनल में भी दोनों खिलाड़ी भारत की ही थीं. यहां अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को सीधे गेमों में 21-18, 25-23 से हराया.