दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : अस्मिता, गायत्री ने दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में बनाई जगह - गायत्री गोपीचंद

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों अस्मिता चालिहा और गायत्री गोपीचंद ने जारी 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में गुरुवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Ashmita Chaliha and Gayatri Gopichand
Ashmita Chaliha and Gayatri Gopichand

By

Published : Dec 5, 2019, 7:20 PM IST

पोखरा (नेपाल) : 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में गुरुवार को टॉप सीड अस्मिता ने श्रीलंका की अचिनी रत्नासिरी को 21-5, 21-7 से मात दी. गायत्री ने श्रीलंका की ही दिलमी डियास को 21-17, 21-14 से हराया.


टंडन और सिरील ने फाइनल में बनाई जगह

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

पुरुष एकल में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. आर्यमन टंडन और सिरील वर्मा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉप सीड सिरील ने श्रीलंका के दिनुका करूणारत्ने को 21-9, 21-12 से जबकि आर्यमन ने दूसरी सीड नेपाल के रतनजीत तमांग को 21-18, 14-21, 21-18 से हराया.

महिला युगल में मिली हार


पुरुष युगल सेमीफाइनल में कृष्णा गारगा और ध्रुव कपिला ने पाकिस्तान के मोहम्मद अतीक और राजा मोहम्मद हसनिन को 21-15, 21-7 से शिकस्त दी. फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना श्रीलंका के एस डियास अंगोदा विदानलगे और बी तारिंदु दुलेउ से होगा.

सात्विक-चिराग की जोड़ी हुई 'मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर आफ द ईयर' पुरस्कार के लिए नामित

महिला युगल में हालांकि कुहु गर्ग और अनुष्का पारिख तथा मेघना जक्कमपुडी और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. मिश्रित युगल में ध्रुव और मेघना की टॉप सीड भारतीय जोड़ी ने नेपाल के बिकास श्रेष्ठ और अनु माया राय को 21-14, 21-13 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details