बर्मिघम : इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम ने उनकी फ्लाइट में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने पुष्टि करते हुए बताया कि इंडोनेशिया की फ्लाइट जिस तारीख की थी तब से 10 दिनों तक क्वारंटाइन में है.
आयोजकों ने बयान जारी कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडोनेशिया टीम के खिलाड़ी और सदस्यों ने ब्रिटेन सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा टेस्ट और ट्रेस सर्विस से संपर्क किया है और उन्हें तुरंत आईसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है."