दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

All England Open: अश्विनी-सिक्की की जोड़ी क्वॉर्टरफाइनल में हारी - ashwini ponappa

विश्व में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में सेलेना और चेरील की 24वीं रैकिंग की जोड़ी से 22-24, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

All England Open
All England Open

By

Published : Mar 19, 2021, 5:45 PM IST

बर्मिंघम :अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरील सीनेन से सीधे गेम में हारकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गई.

विश्व में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में सेलेना और चेरील की 24वीं रैकिंग की जोड़ी से 22-24, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

अश्विनी और सिक्की ने इससे पहले गुरुवार की रात को दूसरे दौर के मैच में गैब्रिएला स्टोइवा और स्टेफनी स्टोइवा की 13वीं रैंकिंग की बुल्गारियाई जोड़ी को 33 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-10 से हराया था.

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की जोड़ी हालांकि डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स सकारुप रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गई.

विश्व में 13वें नंबर की जोड़ी से यह उनकी लगातार दूसरी हार है. इससे पहले स्विस ओपन में भी उन्हें नीदरलैंड की जोड़ी से हार मिली थी. पुरुष एकल में समीर वर्मा भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन ने 22-20, 21-10 से हराया.

यह भी पढ़ें- निखत जरीन ने दो बार की विश्व चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

ध्रुव कपिला और मेघना जक्कामपुडी की मिश्रित युगल जोड़ी भी डेनमार्क के निकलास नोहर और एमेली मेगलुंड से 19-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गई. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और युवा लक्ष्य सेन ने गुरुवार को क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details