दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ALL ENGLAND OPEN 2020: नहीं पूरा हुआ जीत का 'लक्ष्य', दूसरे दौर में हारे सेन - लक्ष्य सेन

ऑल इंडिया ओपन 2020 के अपने दूसरे दौर में भारत के लक्ष्य सेन को हार का सामना पड़ा. विक्टर एक्सेलसन से हार कर वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

ALL ENGLAND OPEN 2020:
ALL ENGLAND OPEN 2020:

By

Published : Mar 12, 2020, 9:59 PM IST

बर्मिघम :भारत के लक्ष्य सेन गुरुवार को यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 के पुरुष एकल के दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने 21-17, 21-18 से हराया. यह मुकाबला 45 मिनट चला.

लक्ष्य और विक्टर के मैच का स्कोर

लक्ष्य ने पहले दौर में हांगकांग के खिलाड़ी ली चेयूक यियू को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया था.

अब इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा तथा एन. सिक्की रेड्डी की चुनौती बची हुई है.

श्रीकांत को मिली थी पहले ही दौर में हार

गौरतलब है कि भारत के स्टार पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है जबकि अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया था.

किदांबी श्रीकांत

पुरुष एकल में श्रीकांत अपने पहले दौर की बाधा नहीं पार कर सके. श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर तीन चीन के चेन लोंग के हाथों 43 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें- ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 : पहले ही दौर में हारे श्रीकांत किदांबी

सिंधु को मिली थी जीत

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले दौर में अमेरिका की झांग बीवन को सीधे गेम में 21-14, 21-17 से मात दी. सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-14 बीवन को 42 मिनट में हराया.

पीवी सिंधु

इस जीत के साथ ही सिंधु ने बीवन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-4 का कर लिया है. दूसरे दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हयून से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details