दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑल इंग्लैंड ओपन: सिंधु ने दूसरे दौर में किया प्रवेश, चोपड़ा- एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी हारी - पी.वी. सिंधु

पी.वी. सिंधु ने झांग बीवन को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से हरा ऑल इंग्लैंड ओपन में अच्छी शुरुआत की.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

By

Published : Mar 11, 2020, 8:49 PM IST

बर्मिघम: भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

पी.वी सिंधु और झांग बीवन के मैच का स्कोरकार्ड

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के अपने दौर में अमेरिका की झांग बीवन को सीधे गेम में 21-14, 21-17 से मात दी. सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-14 बीवन को 42 मिनट में हराया.

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 16-16 से बराबर था लेकिन सिंधू ने लगातार पांच अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया.

पी.वी. सिंधु

इस जीत के साथ ही सिंधु ने बीवन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-4 का कर लिया है. दूसरे दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हयून से होगा.

दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछली भिड़ंत कोरिया ओपन के दौरान हुई थी और तब अमेरिकी खिलाड़ी ने तीन गेम में जीत दर्ज की थी.

झांग बीवन

चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी पहले ही दौर में हारे

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को टॉप सीड चीनी ताइपे के सी वेई झेंग और या क्यिोंग हुआंग की जोड़ी से 13-21, 21-11, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details