दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में ओकुहारा से हारी सिंधु - ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप

मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु शुक्रवार को जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

All England Championship, PV Sindhu
All England Championship

By

Published : Mar 14, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:27 PM IST

बर्मिघम : विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु शुक्रवार को यहां जापान की नोजोमी ओकुहारा से तीन गेम तक चले महिला एकल क्वॉर्टरफाइनल में हार से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर हो गईं. चौबीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरूआत की लेकिन इसे गंवा बैठीं और 68 मिनट में हार गईं.

देखिए वीडियो

नोजोमी ओकुहारा ने सिंधु को हराया

पीवी सिंधु को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हराया. ओकुहारा ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 12-21, 21-15, 21-13 से हराया.

टुर्नामेंट की छठी सीड खिलाड़ी सिंधु ने ओकुहारा को ही हराकर बीते साल अगस्त में विश्व खिताब जीता था लेकिन ओकुहारा ने आज यहां उस हार का हिसाब बराबर कर लिया.

मैच का स्कोर

भारत की चुनौती हुई समाप्त

इन दोनों के बीच का ये 17वां मुकाबला था. नौ बार सिंधु की जीत हुई है जबकि आठ बार जापानी खिलाड़ी ने जीत हासिल की है. सिंधु की हार के साथ इस आयोजन में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है.

सिंधु ने पहले गेम में 3-0 से बढ़त बनानी शुरू की और इसे 7-2 तक ले गईं. ओकुहारा ने अंतर कम करने की कोशिश में स्कोर 5-8 कर दिया लेकिन ब्रेक तक सिंधु ने पांच अंक की बढ़त बनाए रखी और ओकुहारा की गलती से जल्द ही 21-12 से इसे जीत लिया.

ओकुहारा ने अगले दौरा में बनाई जगह

ओकुहारा ने इसके बाद सिंधु को बैकफुट पर रखने की कोशिश की और 5-2 से बढ़त बना ली और फिर उन्होंने तेज रैलियों से भारतीय को गलतियां करने पर मजबूर करते हुए इसे 7-3 कर दिया. हालांकि सिंधु ने ओकुहारा की अनफोर्स्ड गलतियों का फायदा उठाया और अंतर कम किया जो 8-10 हो गया. ब्रेक तक जापानी खिलाड़ी ने तीन अंक की बढ़त बनाए रखी. सिंधु इसके बाद रैलियों में लय नहीं बना सकीं और ओकुहारा ने 16-9 की बढ़त बना कर इसे 21-15 से अपने नाम कर 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. निर्णायक गेम में ओकुहारा का दबदबा जारी रहा जिसमें उन्होंने 5-2 से शुरूआत की.

पीवी सिंधु और नोजोमी ओकुहारा

डोनाल्ड ट्रंप ने दी सलाह, कहा- एक साल के लिए स्थगित हो टोक्यो ओलंपिक

जापान की खिलाड़ी ने सिंधु को आक्रामक होने का मौका नहीं दिया और ब्रेक तक 11-5 से बढ़त बना ली. भारतीय के लिए गलतियों का दौर जारी रहा और ओकुहारा 19-11 से आगे हो लीं. अंत में जापान की खिलाड़ी ने सात मैच प्वाइंट जुटाकर अगले दौर में प्रवेश किया.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details