कैलगेरी (कनाडा) : वर्ल्ड नंबर-46 सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 298 कनाडा के एंटोनिया ली को 30 मिनट में 21-18, 21-13 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. अगले दौर में सौरभ का सामना कनाडा के ही बी. आर. संकीर्थ से होगा.
विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने अपने पहले दौर के मुकाबले में इंग्लैंड के चुंग कार लुंग को मात्र 16 मिनट में ही 21-7, 21-8 से हरा दिया. दूसरे दौर में सेन का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा.