दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Swiss Open: श्रीकांत के बाद सौरभ और जयराम भी पहुंचे दूसरे राउंड में - Super 300

सौरभ वर्मा ने अपने पहले दौर के मुकाबले में क्रिस्टियन क्रिचमेयर को 21-19, 21-18 से पराजित किया. जबकि अजय जयराम ने सिथिकॉम थॉमसैन को 21-12, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

Swiss Open
Swiss Open

By

Published : Mar 3, 2021, 10:46 PM IST

बासेल: भारत के किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने अपनी विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को जगह बना ली. चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन और सौरभ के भाई समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता.

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता. दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना फ्रांस के थॉमस रक्सेल से होगा, जिन्होंने अपने दौर के मैच में कनाडा के जियाडोंग शेंग को 21-18, 21-14 से पराजित किया.

Swiss Open: इंडोनेशियाई जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे रंकीरेड्डी-पोनप्पा

विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-131 स्विटजरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को हराया. सौरभ ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में क्रिस्टियन को 21-19, 21-18 से पराजित किया.

दूसरे दौर में सौरभ का सामना आठवीं सीड थाईलैंड के कुनलावुत विदर्तसन से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में ब्राजील के यगोर कोएल्के को 33 मिनट में 14-21, 10-21 से मात दी.

वर्ल्ड नंबर-60 जयराम ने वर्ल्ड नंबर-29 थाईलैंड के सिथिकॉम थॉमसैन को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

हालांकि एचएस प्रणॉय को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड्स के मार्क केलजोउ ने प्रणॉय को एक घंटे और दो मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 9-21, 21-17 से शिकस्त दी.

युगल वर्ग में, भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोन्नपा की जोड़ी ने दूसरी सीड इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया एमेलुएल विडजाजा की जोड़ी को पहले राउंड में दूसरे दौर में जगह बना ली.

विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर पर मौजूद रैंकीरेड्डी और अश्विन की जोड़ी ने विश्व की आठवें नंबर की जोड़ी फैजल और विडजाजा को 38 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया.

दूसरे दौर में रैंकीरेड्डी और अश्विन का सामना इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिथा हैनिंगत्यास मेंटारी की जोड़ी से होगा जिन्होंने पहले दौर में नीदरलैंड की जोड़ी वान डेर लेक और देओबा जिले की जोड़ी को 21-13, 21-15 से हराया.

भारतीय जोड़ी ने इससे पहले जनवरी में हुए थाईलैंड ओपन में भी फैजल और विदजाजा की जोड़ी को हराया था.

इस बीच प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को तीसरी सीड इंग्लैंड की जोड़ी मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ ने 39 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया. चोपड़ा मार्च 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद पहली बार खेल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details