बासेल: भारत के किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने अपनी विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को जगह बना ली. चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन और सौरभ के भाई समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता.
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता. दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना फ्रांस के थॉमस रक्सेल से होगा, जिन्होंने अपने दौर के मैच में कनाडा के जियाडोंग शेंग को 21-18, 21-14 से पराजित किया.
Swiss Open: इंडोनेशियाई जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे रंकीरेड्डी-पोनप्पा
विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-131 स्विटजरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को हराया. सौरभ ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में क्रिस्टियन को 21-19, 21-18 से पराजित किया.
दूसरे दौर में सौरभ का सामना आठवीं सीड थाईलैंड के कुनलावुत विदर्तसन से होगा, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में ब्राजील के यगोर कोएल्के को 33 मिनट में 14-21, 10-21 से मात दी.
वर्ल्ड नंबर-60 जयराम ने वर्ल्ड नंबर-29 थाईलैंड के सिथिकॉम थॉमसैन को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.