दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आकर्षी और किरण ने ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग टूर्नामेंट का जीता खिताब - किरण जॉर्ज

ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में आकर्षी कश्यप और पुरुष एकल वर्ग में किरण जॉर्ज ने खिताब अपने नाम किया.

आकर्षी कश्यप

By

Published : Jun 16, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप और किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयवाड़ा में हुए ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग का खिताब जीता है.

आकर्षी ने महिला एकल वर्ग जबकि किरण ने पुरुष एकल वर्ग को खिताब अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों ने कुछ महीने पहले बेंगलुरू में हुए सीनियर रैकिंग टूर्नामेंट में भी जीत दर्ज की थी.

आकर्षी कश्यप

तीसरी सीड आकर्षी ने फाइनल मैच में सातवीं सीड अनुरा प्रभुदेसाई को सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से पराजित किया.

दूसरी ओर, किरण ने तीन गेम तक चले एक कड़े मैच में आठवीं सीड सिरिल वर्मा को 21-9, 15-21, 21-11 से मात दी.

किरण ने जीत दर्ज करने के बाद कहा,"ये एक बड़ी जीत है. ये सीनियर टूर्नामेंट में मेरी दूसरी जीत है और इससे मेरा मनोबल बहुत आगे बढ़ाएगा."

महिला युगल वर्ग के फाइनल में मनीषा कुकाप्पली एवं ऋतुपर्ण पंडा की जोड़ी ने शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को 23-21, 21-10 को शिकस्त दी.

आकर्षी कश्यप और किरण जॉर्ज

पुरुष युगल वर्ग का खिताब कृष्णा प्रसाद और ध्रूव कपिला ने जीता. उन्होंने अर्जुन एमआर और श्लोक रामाचंद्रन की जोड़ी को 17-21, 22-20, 21-16 से हराया. ध्रूव ने मेघना जक्कामपुड़ी के साथ मिलकर मिश्रित युगल का भी खिताब जीता.

उन्होंने रामाचंद्रन एवं ऋतुपर्ण की जोड़ी को 17-21, 22-20, 21-16 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details