नई दिल्ली: भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का मानना है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की जगह किसी खिलाड़ी को अपना ब्रांड दूत नियुक्त करना चाहिए था.
नाडा ने मंगलवार को शेट्टी को ब्रांड दूत के रूप में पेश किया और देश की डोपिंग रोधी एजेंसी को उम्मीद है कि उनके सेलीब्रिटी दर्जे से देश के खेलों को डोपिंग के दंश से दूर करने के उसके प्रयासों में मदद मिलेगी.
ज्वाला ने कहा,"मेरे अनुसार एक खिलाड़ी को नाडा का ब्रांड दूत बनाया जाना चाहिए था."
एक कार्यक्रम के दौरान ज्वाला गुट्टा उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता कि हम अभिनेताओं के प्रति क्यों आकर्षित होते हैं. समय आ गया है कि हम किसी खिलाड़ी को नाडा का ब्रांड दूत बनाएं. ये खेलों की महत्वपूर्ण संस्था है इसलिए मेरी नजर में खिलाड़ी आदर्श पसंद होता."
बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी अच्छी पसंद होता लेकिन उन्हें शेट्टी के इस भूमिका में आने से कोई परेशानी नहीं है.