मणिपुर की चानू ने सीनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - gold
नई दिल्ली: मणिपुर की एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रविवार को महिलाओं के 64 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. चानू ने कुल 212 किग्रा का भार उठाया.
मणिपुर की चानू ने सीनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
रेलवे की राखी हल्दर (204 किग्रा) ने रजत और हरियाणा की अंजू चौहान (202 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता. महिलाओं के 71 किग्रा में पंजाब की सरबजीत कौर ने 213 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया.