दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मणिपुर की चानू ने सीनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - gold

नई दिल्ली: मणिपुर की एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रविवार को महिलाओं के 64 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. चानू ने कुल 212 किग्रा का भार उठाया.

मणिपुर की चानू ने सीनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

By

Published : Feb 25, 2019, 2:09 PM IST

रेलवे की राखी हल्दर (204 किग्रा) ने रजत और हरियाणा की अंजू चौहान (202 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता. महिलाओं के 71 किग्रा में पंजाब की सरबजीत कौर ने 213 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया.

मिजोरम की लालचेनहिमी ने कांस्य पदक हासिल किया. पुरुषों के 67 किग्रा में सेना के गुलाम नवी ने जबकि महिलाओं के 76 किग्रा में पंजाब की मनपीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details