खेल जगत के सितारों ने किया अपने फैंस को होली विश, देखें ट्वीट्स - ROBIN UTHAPPA
आज भारत में होली का रंगारंग त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के खिलाड़ियों ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया है और अपने-अपने तरीके से होली मनाई. उन्होंने अपने फैंस को होली विश की है. क्रिकेट स्टार्स के अलावा फुटबॉलर्स ने भी ट्वीट कर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ लिखा है.
holi
हैदराबाद : भारत के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा- जब भी हमें दुश्मनी और जलन का त्याग करना हो तो होली ही सबसे अच्छा मौका है. होली की आग में इसे दहन करें और उनका तहे दिल से स्वागत करें जो हमारे पास प्यार लेकर आ रहे हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल ने लिखा- हैप्पी होली सभी को.
फुटबॉलर सुनील छेत्री ने लिखा- आशा करता हूं कि होली की ये रंग हमारी जिंदगी में बिखर जाएं, सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हमेशा. हैप्पी होली.
केएल राहुल ने लिखा- सभी को होली मुबारक. सुरक्षित रहें, पानी बचाएं और जानवरों को परेशान न करें. इतना ही नहीं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- सभी को हैप्पी होली. उथप्पा ने लिखा- मेरा पसंदीदा होली का रंग? हमेशा पर्पल, हैप्पी होली.