दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑल इंग्लैंड ओपन में भारत को एक और झटका, साई प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर - प्रणीत

भारत के शटलर बी साई प्रणीत ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Sai Praneeth Gets Eliminated From All England Badminton Championship

By

Published : Mar 7, 2019, 10:03 PM IST

बर्मिघम: भारत के शटलरबी साई प्रणीत ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हांगकांग के एन जी का लोंग एंगुस ने गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल के मैच में प्रणीत को सीधे गेमों में 21-12, 21-17 से मात दी. भारतीय खिलाड़ी मात्र 35 मिनट में ही यह मैच गंवा बैठे.

इससे पहले, बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में स्विट्जरलैंड की क्रिस्टी गिलमर को 21-17, 21-18 से मात दे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना डेनमार्क की लाइन होमार्क काजेएरस्फेल्डट से होगा जिन्होंने चीन की काई यानयान को 25-23, 21-15 से हराया.

गौरतलब है पहले दिन हुए मुकाबले में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन के पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गईं. सिंधु को बुधवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने मात दी. ह्यून ने सिंधु को एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 20-22, 21-18 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details