दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फोगाट सिस्टर ने दिया फैंस को झटका, हमेशा के लिए पहलवानी को कहा अलविदा - एमएमए

भारत की स्टार पहलवान ऋतु फोगाट ने अचानक ही रेसलिंग छोड़ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से जुड़ने का फैसला लिया है. बता दें कि ऋतु फोगाट कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं. वो फोगाट सिस्टर्स में तीसरे नंबर की बेटी हैं. महावीर फोगाट की चार बेटियों का नाम गीता, बबीता, ऋतु और संगीता है.

ritu

By

Published : Feb 26, 2019, 4:27 PM IST

हैदराबाद : ऋतु फोगाट ने साल 2017 में पोलैंड में विश्व अंडर-23 सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. ऋतु उन पहलवानों में से हैं जिससे लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनके पहलवानी छोड़ने के फैसले से लोगों को झटका लगा है. अब ऋतु सिंगापुर की मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की इवोल्व फाइट टीम का हिस्सा हैं.

मीडिया से बातचीत में ऋतु ने कहा था,"मैं ये नया सफर शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने एमएमए इसलिए चुना ताकि मैं एमएमए विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बन सकूं. मुझे ये ख्याल हमेशा परेशान करता था कि इस खेल में कोई भारतीय क्यों नहीं है."

ऋतु ने आगे कहा कि उनके परिवार में हर कोई पहलवान ही है. लोगों को मुझसे इसलिए उम्मदें हैं क्योंकि मैं गीता और बबीता की बहन हूं. मैं उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करना चाहती हूं लेकिन इस बार मैट नहीं जाली में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details