pakistan shooters got visa for world cup held in delhi - पाकिस्तान
नई दिल्ली : भारत की राजधानी नई दिल्ली में निशानेबाजी का विश्व कप होने जा रहा है. पुलवामा आतंकी हमलों के बाद भी पाकिस्तान के निशानेबाजों का भारत आने को लेकर संशय बना हुआ था जो अब खत्म हो गया है.
बता दें कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के इस टूर्नामेंट के जरिए टोक्यो ओलंपिक 2020 के 16 कोटा स्थान तय किए जाएंगे. उक्त विश्व कप कर्णी सिंह रेंज पर बृहस्पतिवनार से खेला जाएगा.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल फेडरेशन के सचिव राजीव भाटिया ने कहा है कि उनके वीजा को मंजूरी मिल गई है. ये जानकारी भारतीय उच्चायोग और पाकिस्तानी निशानेबाजी महासंघ से मिली है. इसी के साथ दोनों निशानेबाजों और मैनेजर के टिकट भी बुक हो चुके हैं.
मालूम हो कि पुलवामा में आतंकी हमलों से भारतीय जवानों के शहीद होने के कारण संदेह था कि पाकिस्तानी निशानेबाजों के विश्व कप में भाग लेने पर रोक लगाई जा सकती है.
इतना ही नहीं पाकिस्तान निशानेबाजी महासंघ ने बताया था कि शाम तक वीजा नहीं मिला तो वो अपने निशानेबाजों को नहीं भेजेगा. पाकिस्तान ने रैपिड फायर केटेगरी में जीएम बशीर और खलील अहमद के वीजा का आवेदन भेज दिया था. भारत सरकार ने हमले से पहले ही उनको भारत आने की मंजूरी दे दी थी.