हैदराबाद: फिन्निश मुल के ड्राइवर बोटास के लिए ये साल की अच्छी शुरुआत है क्योंकि उन्होंने साल के पहले ही ग्रैंड प्रिक्स को जीत लिया है. इस रेस के बाद वालटेरी ने कहा,"आज का दिन काफी अच्छा रहा. हर चीज नियंत्रण में थी. आज मैं ढेर सारी मस्ती करूंगा."
वाल्टेरी बोटास ने इस सीजन की जीती पहली फॉर्मूला-1 रेस, करियर की चौथी जीत
मर्सडीज टीम के एफ-1 ड्राइवर वालटेरी बोटास ने रविवार को मेलबर्न में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स रेस जीत ली है. इस रेस में मौजूदा विश्व चैम्पियन मर्सडीज टीम के ही लुइस हेमिल्टन ने पोल पोजीशन से शुरुआत की थी लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे.
28 साल के बोटास ने अपने टीम मेट और 2018 के चैंपियन लुइस हेमिल्टन को 20.886 सेकेंड के अंतर से पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. रेड बुल टीम के मैक्स वेस्र्टापेन तीसरे स्थान पर रहे. साल 2015 के बाद ये पहला मौका है, जब किसी गैर मर्सडीज चालक ने पोडियम पर जगह बनाई है. वहीं फेरारी के मशहूर ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल पोडियम में जगह बनाने में नाकाम रहे और चौथा स्थान हासिल किया.
2019 के ड्राइवर स्टैंडिंग में वालटेरी बोटास के 26 पॉइंट, हेमिल्टन के 18 पॉइंट, मैक्स के 15 पॉइंट और सेबेस्टियन वेटल के 12 पॉइंट हैं.