दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेलो इंडिया भी हुआ डोपिंग का शिकार, 9 खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव - नाडा

नेशनल एंटी डोपिंग ऐजेंसी नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने बताया कि खेलो इंडिया से कुल 476 सैंपल नाडा ने लिए थे. इसमें से 466 के परिणाम आ चुके हैं. इनमें 9 पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी 10 का परिणाम अभी आना बाकी है.

khelo india

By

Published : Mar 21, 2019, 10:56 AM IST

नई दिल्ली : युवाओं के खेल को और निखार मिले इसलिए भारत सरकार ने खेलो इंडिया खेलों कार्यक्रम को आयोजित किया, लेकिन भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम खेलो इंडिया खेलों पर डोपिंग की मार बुरी तरह पड़ी है. डोप टेस्ट में 9 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं.

आपको बता दें कि एक ऐसा कार्यक्रम जिससे पूरे देश को उम्मीद थी कि ये एक ऐसा मंच साबित होगा जिसमें स्कूल स्तर से खेलों की ऐसी प्रतिभा ढूंढ ली जाएगी ताकि वे आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सके लेकिन इन खेलों से आई डोप की खबर ने सबकी आशाओं को बड़ा झटका दिया है.

देखें वीडियो

इस साल जनवरी में हुए इन खेलों में डोप में फंसने वाले युवा खिलाड़ियों की संख्या नौ पहुंच गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि खेलो इंडिया में इस बार पेप्टाइड हारमोन जैसे दुर्लभ शक्तिवर्धक एजेंट का प्रयोग सामने आया है.

नेशनल एंटी डोपिंग ऐजेंसी नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने हैरानी जताते हुए बताया कि इन खेलों में कुल 476 सैंपल नाडा ने लिए थे. इसमें से 466 के परिणाम आ चुके हैं. इनमें 9 पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी 10 का परिणाम अभी आना बाकी है. इससे पहले एक तीरंदाज, तीन पहलवान, एक-एक वेटलिफ्टर और एथलीट फंस चुके हैं.

लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि खिलाड़ियों पर लगे इन आरोपों में कितना दम है, हालांकि ये बात सच हैं कि शुरूआती जांच में इन खिलाड़ियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन अगर ये आरोप सच्चे पाए गए तो सरकार के एक अच्छे प्रयास के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा.

गतवर्ष भी खेलो इंडिया में 12 खिलाड़ियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details