दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने स्पेशल ओलम्पिक में 85 स्वर्ण सहित 368 पदक जीते - भारतीय दल

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए 15वें स्पेशल ओलम्पिक में भारतीय दल ने 85 स्वर्ण सहित कुल 368 पदक अपने नाम किए. मध्य पूर्व में हुए अपनी तरह के पहले स्पेशल ओलम्पिक में 284 सदस्यीय भारतीय दल का इस बार ये रिकॉर्ड प्रदर्शन है.

India won 368 medals at the Special Olympics

By

Published : Mar 22, 2019, 6:52 PM IST

अबू धाबी : सुपरस्टार गायिका निकोल शर्जिगर ने गुरुवार रात स्पेशल ओलम्पिक के समापन समारोह में 'विक्टोरियस' गाने पर प्रस्तुति दी. इस गाने को स्पेशल ओलम्पिक के लिए ही खास तौर पर तैयार किया गया था. स्पेशल ओलम्पिक के चेयरमैन तिमोथी श्राइवर भी इस अवसर पर मौजूद थे.

समापन समारोह के बाद यूएई ने स्पेशल ओलम्पिक ध्वज स्वीडन को सौंपा, जहां अगला स्पेशल ओलम्पिक वर्ष 2021 में आयोजित होगा. स्पेशल ओलम्पिक-2019 में इस बार रिकॉर्ड 200 देशों के लगभग 7500 एथलीटों ने 24 खेलों में हिस्सा लिया.

भारतीय दल के सदस्य


ये नौवीं बार है जब चीन ने स्पेशल ओलम्पिक खेलों के लिए अपना दल भेजा. चीन के 104 एथलीटों ने एथलेटिक्स सहित 10 खेलों में भाग लिया. चीन ने 60 स्वर्ण, 61 रजत और 37 कांस्य पदक जीते.टूर्नामेंट में इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिला एथलीटों ने भाग लिया. इसमें 2500 महिलाओं ने हिस्सा लिया. सऊदी अरब ने पहली बार 14 महिला एथलीटों को इसमें भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details