पाकिस्तान के राष्ट्रीय राइफल शूटिंग फेडरेशन के सचिव रज़ी अहमद ने पहले दावा किया कि उन्हें एक बार भारतीय उच्चायोग द्वारा बताया गया था कि उनको वीजा मिल गया है। हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्होंने इस बात के लिए इनकार कर दिया. आपको बता दें कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के इस टूर्नामेंट के जरिए टोक्यो ओलंपिक 2020 के 16 कोटा स्थान तय किए जाएंगे. उक्त विश्व कप कर्णी सिंह रेंज पर बृहस्पतिवनार से खेला जाएगा.
पुलवामा हमला: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा - issf
नई दिल्ली : भारत की राजधानी नई दिल्ली में निशानेबाजी का विश्व कप होने जा रहा है. पुलवामा आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा
इससे पहले पाकिस्तान निशानेबाजी महासंघ ने बताया था कि सोमवार शाम तक वीजा नहीं मिला तो वो अपने निशानेबाजों को नहीं भेजेगा. पाकिस्तान ने रैपिड फायर केटेगरी में जीएम बशीर और खलील अहमद के वीजा का आवेदन भेज दिया था. भारत सरकार ने हमले से पहले ही उनको भारत आने की मंजूरी दे दी थी.