दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुलवामा हमला: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा - issf

नई दिल्ली : भारत की राजधानी नई दिल्ली में निशानेबाजी का विश्व कप होने जा रहा है. पुलवामा आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला वीजा

By

Published : Feb 19, 2019, 1:11 PM IST

पाकिस्तान के राष्ट्रीय राइफल शूटिंग फेडरेशन के सचिव रज़ी अहमद ने पहले दावा किया कि उन्हें एक बार भारतीय उच्चायोग द्वारा बताया गया था कि उनको वीजा मिल गया है। हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्होंने इस बात के लिए इनकार कर दिया. आपको बता दें कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के इस टूर्नामेंट के जरिए टोक्यो ओलंपिक 2020 के 16 कोटा स्थान तय किए जाएंगे. उक्त विश्व कप कर्णी सिंह रेंज पर बृहस्पतिवनार से खेला जाएगा.

इससे पहले पाकिस्तान निशानेबाजी महासंघ ने बताया था कि सोमवार शाम तक वीजा नहीं मिला तो वो अपने निशानेबाजों को नहीं भेजेगा. पाकिस्तान ने रैपिड फायर केटेगरी में जीएम बशीर और खलील अहमद के वीजा का आवेदन भेज दिया था. भारत सरकार ने हमले से पहले ही उनको भारत आने की मंजूरी दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details