दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला गोल्फ : दीक्षा ने जीता दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब - दक्षिण अफ्रीकी ओपन

भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीकी ओपन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. दीक्षा लेडीज यूरोपीय टूर का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बन गई हैं.

Diksha Dagar

By

Published : Mar 16, 2019, 10:09 PM IST

केपटाउन: भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने 2016 में लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) का खिताब जीता था. दीक्षा शीर्ष पर चल रही तीन बार की पूर्व विश्व चैम्पियन ली एने पेस से दो शाट पीछे थी और फिर फाइनल राउंड में उन्होंने एक शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय गोल्फर ने पहले दौर में मुश्किल हालात में 76 का कार्ड खेला था.

उन्होंने पहले दौर में खराब कार्ड की भरपायी करते हुए में दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह 36 होल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं थी. दीक्षा ने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और कुल पांच अंडर 211 के स्कोर के साथ चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

पेस पार अंडर 72 का कार्ड खेलने के बाद चार अंडर 216 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रही. पिछले साल दिसंबर में पेशेवर गोल्फर बनीं दीक्षा पिछले सप्ताह एनएसडब्ल्यू ओपन में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details