DID : खत्म हुआ इंतजार, इस दिन करीना-रफ्तार का दिखेगा जबरदस्त अंदाज - kareena kapoor
अब दर्शकों का इतंजार खत्म हो गया है. डांस इंडिया डांस सीजन 7 के नए प्रोमो में इस बात की जानकारी दे दी गई है कि ये शो कब दर्शकों के बीच आने वाला है.
![DID : खत्म हुआ इंतजार, इस दिन करीना-रफ्तार का दिखेगा जबरदस्त अंदाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3486560-347-3486560-1559812617273.jpg)
Zee TV's DID is going to be Dance Ka Jungistaan !
मुंबई : जी टीवी का डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस एक बार फिर लोगों के बीच अपने नए सीजन के साथ आ रहा है. इस बार का सीजन और भी खास है क्योंकि इस शो का हिस्सा एक्ट्रेस करीना कपूर जो बनती हुई दिखाई दे रही है.
डांस इंडिया डांस 7 का पहला एपिसोड 22 जून से जी टीवी पर दिखाया जाने वाला है. इस बार शो में जज के तौर पर करीना कपूर के अलावा कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार भी नजर आने वाले हैं. डांस इंडिया डांस 7 का एक नया प्रोमो जी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.