दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

DID : खत्म हुआ इंतजार, इस दिन करीना-रफ्तार का दिखेगा जबरदस्त अंदाज - kareena kapoor

अब दर्शकों का इतंजार खत्म हो गया है. डांस इंडिया डांस सीजन 7 के नए प्रोमो में इस बात की जानकारी दे दी गई है कि ये शो कब दर्शकों के बीच आने वाला है.

Zee TV's DID is going to be Dance Ka Jungistaan !

By

Published : Jun 6, 2019, 2:49 PM IST

मुंबई : जी टीवी का डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस एक बार फिर लोगों के बीच अपने नए सीजन के साथ आ रहा है. इस बार का सीजन और भी खास है क्योंकि इस शो का हिस्सा एक्ट्रेस करीना कपूर जो बनती हुई दिखाई दे रही है.

डांस इंडिया डांस 7 का पहला एपिसोड 22 जून से जी टीवी पर दिखाया जाने वाला है. इस बार शो में जज के तौर पर करीना कपूर के अलावा कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार भी नजर आने वाले हैं. डांस इंडिया डांस 7 का एक नया प्रोमो जी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Zee TV's DID is going to be Dance Ka Jungistaan !
प्रोमो में करीना कपूर की खूबसूरत अदाओं के साथ-साथ बॉस्को और रफ्तार का जबरदस्त अंदाज भी देखने को मिल रहा है. साथ ही प्रोमो के आखिर में इस बात की भी जिक्र किया गया है कि ये शो 22 जून से शनिवार और रविवार रात आठ बजे दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आने वाला है.
Zee TV's DID is going to be Dance Ka Jungistaan !
डांस इंडिया डांस 7 शो के जरिए ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान टीवी पर डेब्यू करने वाली हैं. अपने इस नए सफर को लेकर उन्होंने हाल ही में अपनी बात रखी. एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस शो के लिए 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगी.
Zee TV's DID is going to be Dance Ka Jungistaan !
ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने बेटे तैमूर को अपना टाइम देना चाहती हैं. उन्होंने अपनी बात में यह भी कहा कि वह हो सकें तो शो को 12 घंटे भी दे सकती हैं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details