दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंचा कोरोना वायरस, 3 स्टार्स समेत 7 लोग पॉजिटिव - ये रिश्ता क्या कहलाता है कास्ट कोरोना वायरस

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीन एक्टर्स और कुछ टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस सीरियल के कलाकार सचिन त्यागी, समीर ओंकार और स्वाति चिटणिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast corona positive
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai cast corona positive

By

Published : Aug 25, 2020, 4:45 PM IST

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल, इंडस्ट्री के तीन और स्टार संक्रमित पाए गए हैं. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीन एक्टर की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन तीनों में सचिन त्यागी (मनीष), समीर ओंकार (समर्थ) और स्वाति (स्वाति गोयनका) का नाम शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि इन तीन स्टार्स के साथ ही चार स्टाफ मेंबर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

तीन एक्टर्स के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मेकर्स की ओर से स्टेटमेंट जारी कर आधिकारिक जानकारी दी गई है.

इस स्टेटमेंट में कहा गया है, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा स्वाति चिटणिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी कोविड-19 पॉजिटिव हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें अब घर में क्वारंटाइन किया गया है.'

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, 'बीएमसी ने उन्हें इसके लिए सलाह दी थी, क्योंकि उनमें लक्षण नहीं थे. इसके बाद पूरी टीम को आईसोलेशन में रखा गया और सभी का टेस्ट करवाया गया है. चार क्रू मेंबर्स का टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. बीएमसी को सूचित कर दिया गया है और पूरे सेट को सेनेटाइज करवाया गया है.'

स्टेटमेंट में कहा गया, 'अभी सभी होम क्वारंटाइन रहते हुए मेडिकल सुविधा प्राप्त कर रहे हैं. हम लगातार उनके संपर्क में हैं, क्योंकि उनकी हेल्थ हमारी प्राथमिकता है. हम सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि सभी सुरक्षा और एहतियाती उपायों का पालन किया जाए.'

पॉजिटिव आने के बाद तीनों स्टार्स ने अलग-अलग स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है.

सचिन त्यागी को हम शो में कार्तिक के पिता के रोल में देखते हैं. वह कहते हैं- 'हम पूरी सावधानी से शूटिंग कर रहे थे इसके बावजूद कोरोना संक्रमित हो गए. मुझमें कोई लक्षण नहीं था, लेकिन फिर भी टेस्ट पॉजिटिव आया.'

कार्तिक की दादी का किरदार निभा रहीं स्वाति चिटणिस में भी कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे. स्वाति लगातार अपनी सेहत का ध्यान रख रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि स्वस्थ होकर वह जल्द ही काम पर लौटेंगी.

समीर ओंकार ने कहा- 'जिंदगी में पहली बार मुझे पॉजिटिव होना अच्छा नहीं लग रहा है. सचिन और स्वा‍ति की तरह मुझमें भी कोई लक्षण नहीं थे. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.'

बता दें कि इससे पहले भी टीवी जगत के कई स्टार्स कोविड-19 पॉजिटिव आ चुके हैं और कई स्टार्स ठीक भी हो गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details