दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अभिनेत्री मोहिना कुमारी और उनका परिवार हुआ कोरोना संक्रमित - मोहिना कुमारी का परिवार कोरोना संक्रमित

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी सिंह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभिनेत्री जो, रीवा, मध्य प्रदेश की राजकुमारी भी हैं, वह अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल ठीक हैं. उनके पति सुयश रावत (Suyesh Rawat), सास और ससुर भी कोरोना के शिकार हुए हैं.

mohena kumari covid-19 positive, ETVbharat
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अभिनेत्री मोहिना कुमारी और उनका परिवार हुआ कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 1, 2020, 9:10 PM IST

मुंबईः टीवी अभिनेत्री मोहिना कुमारी और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अभिनेत्री अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल उनकी हालत ठीक है और उनके परिवार के सदस्यों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

एक अखबार से बातचीत में न्यूज कंफर्म करते हुए मोहिना ने कहा कि वह ठीक हैं और उनका पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी सास और उनके 5 साल के बेटे का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.

उन्होंने कहा, 'इसकी शुरुआत तब हुई जब मेरी सास को बुखार आया. लेकिन जब उनका पहली बार में कोरोना का टेस्ट निगेटिव आया तो सभी को लगा कि कुछ नहीं हुआ है और सब आराम से रहने लगे. लेकिन बाद में भी जब उनका बुखार ठीक नहीं हुआ तो पूरे परिवार ने टेस्ट कराने की सोची. क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनमें कोरोना के बिना किसी लक्षण के बाद भी टेस्ट कराने पर परिणाम पॉजिटिव आ रहा है. इसलिए हम सबने टेस्ट कराया और अब आपको पता ही है.'

किरण कुमार, करीम मोरानी और उनकी बेटियों ज़ोआ और शजा मोरानी के बाद अब मोहिना भी फिल्मी और टीवी सितारों की उस लिस्ट में शामिल हो गईं हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है.

पढ़ें- वाजिद के निधन पर मीत ब्रोस ने जताया दुख, बोले- 'बेहद नर्म दिल इंसान थे'

म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान, जो दिल का दौरा पड़ने की वजह से सोमवार को चल बसे, उनका कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details