दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Yeh Hai Mohabbatein : लेडी डॉन का नया ड्रामा.... प्रपार्टी की लालच में किरण को किया किडनेप - ये है मोहब्बतें

ये है मोहब्बतें में लेडी डॉन ने रमन और इशिता की परेशानियां और बड़ा दी है. एक तरफ जहां पूरा परिवार होली की तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ रमन और इशिता की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Mar 23, 2019, 8:07 PM IST

हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर शो "ये है मोहब्बतें" में एक और नया टिवस्ट आने वाला है. एक तरफ जहां कल के एपिसोड में दिखाया गया कि घर में पानी आ जाता है. साथ ही होलिका दहन भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं दूसरी तरफ लेडी डॉन का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

जी हां.....ये है मोहब्बतें में लेडी डॉन ने रमन और इशिता की परेशानियां और बड़ा दी है. एक तरफ जहां पूरा परिवार होली की तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ रमन और इशिता की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

एक तरफ जहां रोहन भल्ला हाउस में होली की पार्टी के लिए इशिता से पूछता है तो वहीं रमन को ये बात बिलकुल भी पंसद नहीं आती. रमन को क्रोधित देख सिम्मी कुछ समझदारी दिखाने की कोशिश करते हुए रमन से पूछती है कि उसे रोहन क्यों पंसद नहीं है. तब रमन कहता है कि आलिया को लेकर रोहन और युग लड़ने लगते है. जिसका असर आलिया की तबीयत पर पड़ता है. सिम्मी रमन से वादा करती है कि रोहन और युग अब लड़ाई नहीं करेंगे.

Pic Courtesy: File Photo


इन्हीं ड्रामों के बीच जब पार्टी में बाला किरण को गुलाल लेने के लिए ऊपर भेजता है. तभी लेडी डॉन किरण को किडनेप कर लेती है. कुछ देर बाद बाला किरण को देखने जाता है तो किरण के नहीं मिलते ही बाला घबरा जाता है. वहीं होलिका दहन में पूरा परिवार खुश नजर आ रहा है. तभी बाला आता है और पूरे परिवार को जैसे ही बताता है. तभी लेडी डॉन वहां आकर कहती है वो मेरे कब्जे में है और तुम लोग सारी प्रपार्टी मेरे नाम कर दो.

अब देखना दिलचस्प होगा कि लेडी डॉन क्या किरण को वापस भेजेगी या फिर रमन से सारी प्रपार्टी अपने नाम करा लेगी. ये तो आने वाले ऐपिसोड में ही पाता चलेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details