दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिलिंद सोमन के इंटिमेट सीन्स पर पत्नी अंकिता का होता है यह रिएक्शन ! - मिलिंद सोमन अंकिता कंवर

मिलिंद सोमन अपनी हालिया सीरीज 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज!' सीजन 2 में हर अगले एपिसोड के साथ डॉक्टर आमिर वारिस के कैरेक्टर में और ज्यादा इंटिमेट होते जाते हैं. अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया कि क्या बोल्ड सीन्स उनकी पत्नी अंकिता कंवर को परेशान करती हैं.

ETVbharat
मिलिंद सोमन के इंटिमेट सीन्स पर पत्नी अंकिता का होता है यह रिएक्शन !

By

Published : Apr 25, 2020, 12:11 PM IST

मुंबईः अभिनेता-मॉडल-फिटनेस एंथुजियास्ट मिलिंद सोमन ने खुलासा किया कि क्या 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज!' में उनके द्वारा किए गए इंटिमेट सीन्स ने उनकी पत्नी अंकिता कंवर को परेशान करते थे.

अपनी शानदार बॉडी से सोशल मीडिया पर हर वक्त छाए रहने के अलावा, सीरीज के सीजन 2 में डॉक्टर आमिर वारिस के किरदार में मिलिंद हर अगले एपिसोड के बाद और ज्यादा इंटिमेट होते जाते हैं.

'फॉर मोर शॉट्स प्लीज!' के नए सीजन के बारे में हो रही बातचीत का एक अहम पहलू मिलिंद सोमन का सीरीज की लीड अभिनेत्रियों में से एक सयानी गुप्ता के साथ इंटिमेट होना भी है.

अपने हालिया इंटरव्यू में, मिलिंद से जब पूछा गया कि उनके बोल्ड सीन्स उनकी पत्नी अंकिता कंवर को परेशान करते हैं, तो जवाब मिला 'नहीं.'

दोनों के बीच करीब 26 साल की उम्र का फासला है. यह भी एक वजह है कि अक्सर वे दोनों मीडिया में बने रहते हैं.

मिलिंद ने कहा, 'वह इस मामले में बहुत कूल है. यहां तक कि, जब मुझे पहला सीजन मिला तो, मैंने उसी के साथ स्क्रिप्ट पढ़ी और उसमें, बिलकुल, सेक्स सीन्स भी थे, मैं अंडरवेयर में टेबल पर चल रहा हूं, और उसका था कि, 'ओह यह मजेदार होगा.' वह इस बारे में उत्सुक थी.'

अभिनेता ने शादी के बाद हुए बदलाव या अच्छाइयों के बारे में भी बात की.

54 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि कैसे उनमें बदलाव आया, 'सबसे बड़ा बदलाव जो है कि मैं पहले किसी से कुछ नहीं पूछता था, कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं या अगर मैंने यह कर दिया तो कौन कैसे रिएक्ट करेगा, नहीं अपने परिवार से, अपनी मां से भी नहीं, किसी से कोई चर्चा नहीं, कुछ नहीं, मैं वह आदमी था ही नहीं. लेकिन अब बिलकुल अंकिता से, मैं हर छोटी बात साझा करता हूं. यह बड़ा बदलाव है, अब सिर्फ आप नहीं, एक और व्यक्ति है जो बहुत अहम है.'

पढ़ें- Birthday Special : मेलोडी किंग अरिजीत सिंह के इन गानों ने किया सभी के दिलों पर राज

लॉकडाउन के दौरान, अंकिता ने अपनी सासू मां का वीडियो साझा किया था जिसमें वह एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं, कुछ समय बाद मिलिंद ने भी ऐसा ही वीडियो शेयर किया था जिसमें वह और उनकी मां अपनी सेहत का ख्याल रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details