मुंबई :अभिनेत्री हिना खान के पिता का हाल ही में निधन हुआ था. इसके बावजूद वह अपनी मां के साथ नहीं रह पा रही हैं क्योंकि वह खुद अभी क्वॉरंटाइन में रह रही हैं. हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह चेहरे पर मास्क लगाए खिड़की के बाहर देखती नजर आ रही हैं.
हिना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक बेबस बेटी, जो उस वक्त अपनी मां को सहारा देने के लिए उसके पास नहीं जा सकती है, जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. दोस्तों, वक्त अभी बहुत-बहुत मुश्किल है, न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि हमारे आसपास मौजूद हर किसी के लिए.'