दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पुरुषों को मिलने वाले शो के प्रस्तावों से खुश नहीं हैं विवेक, निभाने चाहते हैं मीनिंगफुल किरदार - office office

मुंबई: अभिनेता विवेक दाहिया ने कहा कि उनका लक्ष्य शक्तिमान की भूमिका निभाने का नहीं है, लेकिन वह अधिक सार्थक भूमिकाएं निभाना चाहते हैं. विवेक ने हाल ही में 'कयामत की रात' की शूटिंग खत्म की.

PC-Instagram

By

Published : Mar 16, 2019, 10:08 PM IST

अभिनेता टीवी पर पुरुषों को मिलने वाले शो के प्रस्तावों से खुश नहीं हैं.

विवेक ने एक बयान में कहा, 'मैं टीवी पर समय महिला प्रधान शोज की आंधी आने से पहले 'देख भाई देख', 'ऑफिस ऑफिस' और 'ब्योमकेश बख्शी' जैसे शो देखते हुए बड़ा हुआ हूं जिनमें पुरुष अभिनेताओं के लिए छोटे पर्दे पर फलने-फूलने की पर्याप्त गुंजाइश थी.'

विवेक ने कहा, 'परिवर्तन निरंतर है और स्वागत योग्य भी है लेकिन हमें पुरुष अभिनेताओं के लिए ज्यादा नहीं तो कम से कम एक समान मंच बनाए रखने की जरूरत है. अब उस प्रकार के शोज नहीं बनते.'

उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य शक्तिमान जैसी भूमिका और स्टंट करना नहीं है लेकिन मैं एक सार्थक भूमिका निभाना चाहता हूं जो मेरी क्षमता को प्रदर्शित कर सके.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details