मुंबई: टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर पहली बार अपनी पत्नी व अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी से मिलने वाले अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि वह उनके साथ फिर से काम करना पसंद करेंगे.
विवेक ने आईएएनएस को बताया, "मैं जानता हूं कि मुझे और दिव्यांका को पर्दे पर साथ देखने का इंतजार हमारे प्रशंसक काफी लंबे समय से कर रहे हैं. मैं भी उनके साथ दोबारा काम करना चाहता हूं. मुझे बस एक बेहतर परियोजना का इंतजार है. अगर प्रोजेक्ट सही रहा और स्क्रिप्ट भी मजेदार रही, तो हम बिल्कुल इसे करेंगे."