दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हसमुख' में वीर का किरदार लोगों को हैरान कर देगा : निखिल आडवाणी - वीर दास हसमुख

वीर दास नेटफ्लिक्स की अगली सीरीज 'हसमुख' में अनिच्छुक हत्यारे का रोल निभा रहे हैं जिसे स्टेज पर जाने से पहले किसी का खून करना पड़ता है. शो के निर्माता निखिल का वीर के किरदार के बारे में कहना है कि उन्हें इस रूप में देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा.

ETVbharat
'हसमुख' में वीर का किरदार लोगों को हैरान कर देगा : निखिल आडवाणी

By

Published : Apr 9, 2020, 10:16 PM IST

मुंबई: निखिल आडवाणी के आगामी शो 'हसमुख' में वीर दास को एक अनिच्छुक हत्यारे के रूप में दिखाया गया है.

वहीं बॉलीवुड के फिल्म निर्माता का कहना है कि लोग अपने लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन को नए अवतार में देखकर चौंक जाएंगे.

नेटफ्लिक्स के शो के ट्रेलर में वीर को एक ऐसे कॉमेडियन के तौर पर दिखाया गया है, जिसे स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले किसी की हत्या करनी पड़ती है. एक व्यक्ति के नाते उसे लोगों को मारना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन स्टेज पर कॉमेडियन के तौर पर परफॉरमेंस के दौरान किक पाने के लिए उसे ऐसा करना पड़ता है. वह दुविधा से जूझता है.

इस बारे में आडवाणी ने कहा, 'मेरे ख्याल से दर्शकों के लिए वीर को नए अवतार में देखना दिलचस्प होगा. कोई भी वीर को इस तरह देखने की कल्पना नहीं कर सकता है, क्योंकि वास्तविक जीवन में भी वह एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. उन्होंने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है. कहानी एक अनिच्छुक हत्यारे की है. यह नैतिक और महत्वाकांक्षाओं के बीच की लड़ाई है.'

पढ़ें- फरहान ने 'तूफान' के लिए 6 हफ्तों में बढ़ाया 15 किलो वजन !

इस शो का निर्देशन निखिल गोंसाल्विस ने किया है और इसमें रणवीर शौरी, मनोज पाहवा, रवि किशन, अमृता बागची, सुहैल नैयर, इनामुल हक और रजा मुराद भी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details