दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हसमुख' में किरदार के लिए वीर दास ने सीखी नई बोलियां - वीर दास हसमुख

आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज 'हसमुख' में सहारनपुर और बिहार की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले किरदार को निभा रहे वीर दास ने अपने स्क्रीन अपीयरेंस को बेहतर बनाने के लिए दो अलग-अलग बोलियां सीखी है.

ETVbharat
'हसमुख' में किरदार के लिए वीर दास ने सीखी नई बोलियां

By

Published : Apr 13, 2020, 4:14 PM IST

मुंबई: अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास का कहना है कि आगामी शो 'हसमुख' में उनके किरदार की कई परतें हैं और इस किरदार को जीवंत बनाने में बोलचाल का तरीका बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

सीरीज में असामान्य व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो हत्या करने से पहले तक डरपोक और संकोची व्यक्ति बना रहता है. लोगों की हत्या करने से उसे आत्मविश्वास मिलता है.

इस बारे में उन्होंने कहा, 'हसमुख एक अलग परिवार में पैदा होता है और उसे एक अलग परिवार गोद लेता है. किरदार की कई परतें हैं और विभिन्न उच्चारण, बोलचाल का तरीका किरदार को जीवंत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लंबे समय तक सहारनपुर में रहने के कारण, इस क्षेत्र में लोग कैसे बातचीत करते हैं, उसे खुद में ढालने में मदद मिली.'

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बचपन का बड़ा हिस्सा बिहार में बिताया है, इसलिए मुझे पता है कि लोग इस क्षेत्र में कैसे बोलते हैं. हसमुख में ऐसी ही रोचक सांस्कृतिक परतें हैं.'

पढ़ें- भाईजान ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की करेंगे हेल्प

नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज में वीर के अलावा रणवीर शौरी, सुहैल नय्यर, मनोज पाहवा, रजा मुराद और अमृता बाग्ची भी अहम किरदारों में हैं.

'हसमुख' 17 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details