मुंबई: भारतीय यूट्यूब सेनसेशन प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के साथ प्राजक्ता ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी शुरुआत की. फिल्म में प्राजक्ता मुख्य भूमिका में हैं.
यह 17 साल की एक लड़की पर आधारित है, जो किसी छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखती है. उसका पढ़ाई के बजाय खेल पर ज्यादा ध्यान लगता है. हैंडबॉल खेलने की उसकी इच्छा और इस दौरान उसके राह में आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द यह कहानी बुनी गई है.
प्राजक्ता इस पर कहती हैं, "बड़े होने और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों के साथ बात करने के दौरान मैंने देखा कि आम तौर पर जब बात लड़कियों या महिलाओं की आती है तो एक समाज के तौर पर हम अभी भी पुरानी विचारधाराओं में कितने जकड़े हुए हैं. यह समाज में यथासंभव एक बदलाव और लोगों की मानसिकता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है."
यह फिल्म हरियाणा के ग्रामीण इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें अपनी पसंद को जाहिर करने की स्वतंत्रता, रूढ़िवादी विचारधाराओं का उन्मूलन और कड़ी मेहनत के महत्व जैसी विषयवस्तु पर प्रकाश डाला गया है. अभिनेता यशपाल शर्मा भी इसमें स्पोर्ट्स टीचर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
इनपुट-आईएएनएस