दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वायाकॉम 18 ने 'राम सिया के लव कुश' विवाद पर जारी किया बयान - ram siya ke luv kush controversy

टीवी शो वायाकॉम 18 पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा शो कॉज नोटिस मिलने के बाद मीडिया हाउस ने अपनी सफाई पेश करते हुए बयान जारी किया.

ram

By

Published : Sep 15, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:26 PM IST

मुंबईः टीवी शो 'राम सिया के लव कुश' हाल ही में गलत धार्मिक जानकारी फैलाने के विवाद में फंस गई थी. वायाकॉम 18 ने अब एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई ईरादा नहीं था.


14 सितंबर को जारी बयान में वॉयकॉम 18 के स्पॉकपर्सन ने कहा, "रामायण एक पैराणिक कहानी है जो अपनी स्टोरीटेलिंग के जरिए भारतीय मूल्य सिखाती है. राम सिया के लव कुश हमारी एक कोशिश है कि उस महान कथा को एक ऐसै चश्मे से देखा जाए जो पहले कभी नहीं हुआ और आज के समय में उसे व्यवहारिक बनाया जा सके."

पढ़ें- हो जाइए तैयार! नए टविस्ट के साथ वापस आ रहा है 'कॉफ़ी विद करण'

"शो को रामायण पर आधारित कई किताबों और पुरातत्व लिपियों से मिलाकर बनाया गया है. हम इसे ऐसा शो बनाने के लिए कमेटेड है जिसमें पूरा देश इसे मनोरंजन के साथ देख सके."

वायाकॉम 18 का यह बयान सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 11 सितंबर के दिन चैनल्स को शो कॉज नोटिस भेजने के बाद आया है.

वाल्मिकी समुदाय ने पंजाब में इसके खिलाफ आंदोलन किया था जिसमें एक युवा को गोली भी लग गई जिसका बाद में इलाज हो गया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details