नई दिल्ली: अभिनेता वरुण बडोला और अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने जा रहीं अभिनेत्री अंजलि तत्रारी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया. वरुण जब भी राजधानी में होते हैं, दिल्ली वासी होने के नाते वह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करना पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा, 'जब भी मैं शूट के सिलसिले में शहर में होता हूं, मैं हमेशा अपने घर जाने के लिए समय निकाल लेता हूं. दिल्ली के बारे में सबसे ज्यादा जो चीज मुझे पसंद है वह यहां का खाना है, जिसे आप मना नहीं कर सकते हैं. स्ट्रीट फूड से लेकर पांच सितारा रेस्टोरेंट तक, हम अपने बजट के अनुसार हर जगह जाते हैं.'
वरुण बडोला और श्वेता तिवारी ने दिल्ली स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ - वरुण बडोला ने दिल्ली स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ
अपकमिंग शो 'मेरे डैड की दुल्हन' इन दिनों दिल्ली में शूट कर रही है और शो की लीड कास्ट वरुण बडोला और श्वेता तिवारी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाया.
Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
पढ़ें- बिग बॉस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियां...
श्वेता ने कहा कि उन्हें यहां रुकना पसंद आया. उन्होंने कहा, 'मैं पुरानी दिल्ली की लगभग सभी विशेष फूड स्थलों पर गई. मैंने ई-रिक्शा की सवारी की और अपने कई प्रशंसकों से वार्ता की.'