मुंबई :अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा. इंस्पेक्टर अविनाश की सेट पर पहले शेड्यूल का आखिरी दिन. जब मुझे ये रोल मिला तो मैं बहुत एक्साइटेड हुई और इसे करने के लिए मैने बहुत होमवर्क किया. मैं इस टीम को मिस करुगी.'