दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

उदित, अलका और कुमार सानू...फिर से बिखरेंगे जलवा - उदित कुमार और अलका सिंगिंग रियलिटी शो

बॉलीवुड के तीन मशहूर सिंगर्स की जोड़ी जब एक साथ हो तो कुछ तो आइकॉनिक होगा ही! ऐसा ही कुछ कुमार सानू, उदित नारायण और अलका याग्निक अपने आगामी रियलिटी सिंगिंग शो में करने वाले हैं. शो में तीनों सिंगर्स 90 के एवरग्रीन गानों का जादू फिर से बिखेरेंगे.

ETVbharat
संगीत के सफर में दूसरे पड़ाव तैयार हैं उदित, अलका और कुमार सानू

By

Published : Feb 20, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:09 PM IST

मुंबईः 90 के दशक में बॉलीवुड के हर हिट गाने की आवाज रहे उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू अब एक आगामी टीवी रियलिटी शो के जरिए एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं.

इन गायकों को खासकर सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है. ये जल्द ही रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे.

बुधवार को शो शहर में लॉन्च किया गया. संगीत की शाम के दौरान शो के मेजबान मनीष पॉल ने मेंटर्स का परिचय मीडिया से करवाया.

पढ़ें- इश्क सुब्हान अल्लाह: जारा और कबीर पहुंचे जलालपुर, कई राज़ होंगे बेनकाब

इस दौरान गायक उदित ने कहा, 'यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि मेरी करीबी दोस्त अलका याग्निक और कुमार सानू के साथ काम करने का मौका मिला. अतीत में हमने एक साथ बहुत काम किया है. हम तीनों का साथ आना आइकॉनिक है.'

वहीं कुमार सानु ने कहा, 'ऐसी कई यादें और घटनाएं हैं, जिसका खुलासा हम शो के दौरान करेंगे. यह दिलचस्प होने वाला है.'

यह शो 29 फरवरी से टीवी पर प्रसारित होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details