मुंबई : अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की पहली वेब सीरीज पाताल लोक रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस पाताल लोक की तुलना सेक्रेड गेम्स से कर रहे हैं. सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे. वहीं, ज्यादातर फैंस सीरीज के मुख्य किरदार जयदीप अहलावत की एक्टिंग से काफी खुश हैं.
इतना ही नहीं सोशल प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज के मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक है, जो हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) हमेशा बोलता है- 'ऐसा शास्त्रों में लिखा है, लेकिन मैंने व्हाटसऐप पर पढ़ा है.'
इसके अलावा भी कई और डायलॉग्स के मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इस सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
पाताल लोक दिल्ली के एक पुलिसवाले हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) की कहानी है. हाथीराम चौधरी दिल्ली के बाहरी इलाके जमुनापार थाने में तैनात है. हाथीराम की एक आइडियोलॉजी है.
हाथीराम चौधरी की आइडियोलॉजी के मुताबिक दुनिया तीन लोकों में बंटी हुई है-स्वर्ग लोक, धरती लोक और पाताल लोक. स्वर्ग लोक जहां बड़े और अमीर लोगों का डेरा है. दूसरा धरती लोक-जहां उसके जैसे लोग रहते हैं. तीसरा पाताल लोक जहां कीड़े मकौड़े रहते हैं. पाताल लोक में हाथीराम की पोस्टिंग हुई है.