दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टीवी के इन कॉमेडी सीरियल की शूटिंग हुई शुरू, हंसने के लिए हो जाएं तैयार - गुड़िया हमारी सभी पे भारी शूटिंग शुरू

छोटे पर्दे के कॉमेडी शोज को पसंद करने दर्शकों के लिए खुशखबरी है. वो यह कि टीवी के कुछ पसंदीदा शोज की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है. यानी अब आप अपने फेवरेट शो के नए एपिसोड बहुत जल्द देख पाएंगे. शूटिंग शुरू होने वाले सीरियल में 'भाभीजी घर पर हैं', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' जैसे शोज शामिल हैं.

Bhabiji Ghar Par Hai shooting resume
Bhabiji Ghar Par Hai shooting resume

By

Published : Jun 29, 2020, 7:11 AM IST

मुंबई: भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद रुके हुए टीवी धारावाहिकों की शूटिंग लगातार एक-एक करके शुरू हो रही हैं. लगभग तीन महीने की बंदी के बाद आज टीवी के तीन और कॉमेडी शोज 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी', 'भाबीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' की शूटिंग शुरू हो गई है.

इन तीनों ही धारावाहिकों के सेट पर लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. निर्माताओं के इंतजाम के अलावा कोरोना जैसे संकट से गुजर रहे सभी लोग खुद भी अपनी सुरक्षा का बखूबी ध्यान रख रहे हैं.

कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण तीन महीने के ब्रेक के बाद, लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर है' की शूटिंग रविवार को शुरू हो गई है.

शो में विभूति नारायण की भूमिका निभाते नजर आने वाले एक्टर आसिफ शेख ने कहा, "इतने लंबे अंतराल के बाद सेट पर होना अच्छा लगा. मैं लंबे समय से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहा था और मुझे सेट पर वापस आने की खुशी है."

शो में अंगूरी भाभी के किरदार में दिखाई देने वालीं अभिनेत्री शुभांगी ने कहा, "मैं सेट पर वापस आकर बहुत उत्साहित हूं और जल्द ही नए एपिसोड के साथ हमारे शो में वापस आने के लिए हम तैयार हैं. पहले हमारा सेट कई लोगों से भरा होता था, लेकिन अब यहां सीमित लोगों को देखा जा सकता है."

रोहिताश्व गौर उर्फ मनमोहन तिवारी ने कहा, "हमने सुनिश्चित किया कि हम हर शॉट के बाद मास्क पहनना जारी रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साफ करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. मैं नए एपिसोड को लेकर उत्साहित हूं, और मुझे यकीन है कि दर्शकों का पसंदीदा शो जल्द आएगा."

'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर कलाकार

इसी के साथ धारावाहिक 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सारिका बहरोलिया अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, 'मैं बता नहीं सकती कि सेट पर लौट कर कितनी खुशी हुई है. सेट पर काफी कम लोग थे इसलिए यह अलग तरह का अनुभव रहा. वहां पहुंचते ही हमारा तापमान मापा गया. इसके बाद क्रू के सभी सदस्यों से मिलना जुलना हुआ. मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर हमने भगवान गणेश की आरती की. फिर काम शुरू कर दिया. आगे कुछ बेहद रोचक एपिसोड आने वाले हैं जिनके प्रसारण का मुझे बेसब्री से इंतजार है.'

'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की अभिनेत्री सारिका बहरोलिया

टीवी के एक और शो 'हप्पू की उलटन पलटन' के मुख्य अभिनेता योगेश त्रिपाठी कहते हैं कि दरोगा हप्पू सिंह के रूप में फिर से वापसी करके वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'अपने शो, इसके किरदार और लंबे समय तक जिस ग्रुप के साथ काम किया है उसे मैंने बहुत याद किया है. कई प्रशंसकों ने मुझसे पूछा कि दरोगाजी कब वापस आओगे? तो लो मैं आ गया! पहला दिन थोड़ा अलग रहा. मुझे भरोसा है कि दर्शक अपने हप्पू सिंह को दोबारा पर्दे पर पाकर बहुत खुश होंगे.'

'हप्पू की उलटन पलटन' की शूटिंग के दौरान अभिनेता योगेश त्रिपाठी

बेशक दर्शक इन सभी शोज की वापसी से खासा खुश होंगे और महीनों बाद फिर से टीवी के सामने हंसते खिलखिलाते चेहरे नजर आएंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details