देहरादून :बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने के बाद छोटे पर्दे की अदाकारा कविता कौशिक इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर अपने पति के साथ उत्तराखंड आयी हुई हैं. दो दिन पहले उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ नगरी के दर्शन किए, साथ ही गंगा में डुबकी लगाई और उसके बाद राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर टपकेश्वर में माथा टेका.
इस दौरान खास बात यह रही कि कविता कौशिक को टपकेश्वर मंदिर में एक साथ कई सांप भी दिखें. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस यात्रा को ना केवल सफल बताया बल्कि दून की हसीन वादियों को भी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके खूबसूरत बताया है.
धर्मनगरी हरिद्वार में जहां चंद्रमुखी चौटाला के नाम से प्रसिद्ध कविता कौशिक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं कुंभ मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ सेल्फी ली. इस दौरान कविता कौशिक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह तो सिर्फ रील लाइफ में पुलिस का किरदार निभा रही थीं, जबकि कड़कड़ाती ठंड में सुबह हो या शाम कुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उनसे कई ज्यादा कठिन है. कौशिक कनखल स्थित अपने गुरु के आश्रम में भी कुछ देर के लिए रुकी थीं.
पढ़ें- कुंभ आयोजित कराना योगी से सीखें अधिकारी- स्वामी कैलाशानंद गिरी
फिलहाल, इस यात्रा से लौटने के बाद वह पंजाबी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. लिहाजा, अपने परिवार के साथ वह समय बिताना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने उत्तराखंड जैसी खूबसूरत जगह को चुना.
देहरादून पहुंचीं कविता कौशिक,