मुंबई : इन दिनों सिनेमा जगत से एक के बाद बुरी खबर आए जा रही है. इसी कड़ी में टीवी अभिनेता समीर शर्मा के निधन की खबर फैंस को सदमा दे सकती है. कई शोज में नजर आ चुके एक्टर समीर ने सुसाइड कर लिया है. समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला.
अभी तक की जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा कुछ दिनों से किसी को नजर नहीं आए थे. वहीं जब उनके फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई तो सोसायटी के चौकीदार ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जब घर खोला तो पंखे से अभिनेता समीर शर्मा का शव लटकता मिला.
ऐसा बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले ही समीर शर्मा की मौत हो चुकी थी और जब शरीर से बदबू आनी शुरू हुई तो आस पास के लोगों को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
बता दें कि समीर कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें 'कहानी घर घर की', 'ज्योति', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' शामिल हैं.