दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टीवी एक्टर जगेश मुक्ति ने दुनिया को कहा अलविदा - जगेश मुक्ति की मौत

टीवी एक्टर जगेश मुक्ति अब इस दुनिया मे नहीं रहे. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में 10 जून को आखिरी सांस ली. रिपोर्टस के मुताबिक वह 4-5 दिन से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जगेश बॉलीवुड और टीवी का जाना माना चेहरा थे. उन्होंने 'मन', 'हंसी तो फंसी' और 'पीके' जैसी फिल्मों में काम किया था. वहीं टीवी में वह 'अमिता का अमित' और 'श्री गणेश' जैसे सीरियल में नजर आए थे.

Jagesh Mukati passes away
Jagesh Mukati passes away

By

Published : Jun 11, 2020, 12:55 PM IST

मुंबई : 'अमिता का अमित', 'श्री गणेश' जैसे टीवी शोज और 'हंसी तो फंसी' और 'मन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जगेश मुक्ति का 10 जून को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, जगेश को 3-4 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 10 जून की दोपहर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर उनकी मौत हो गई.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज़ कोमल हाथी के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने ये खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने को-स्टार के निधन पर दुख जताया.

जिस टीवी शो में अंबिका रंजनकर ने जगेश के साथ काम किया था, उसी की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''जगेश बहुत ही दयालु, सपॉर्टिव और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले थे. वह बहुत जल्दी चले गए. तुम्हारी आत्मा को सदगति मिले. ओम शांति. जगेश मेरे प्यारे दोस्त तुम बहुत याद आओगे.''

बता दें कि पिछले डेढ़ महीने के अंदर टीवी और बॉलीवुड ने कई जाने माने चेहरे खो दिए हैं. कई शानदार कलाकार दुनिया को छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर, इरफान खान, मोहित बघेल, टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल, प्रेक्षा मेहता अब इस दुनिया में हमारे साथ नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details