दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जब वीर दास और रणवीर शौरी फंसे लिफ्ट में तो किया यह काम - वीर दास रणवीर शौरी हसमुख

वीर दास ने मजेदार कहानी साझा की, जब वह अपनी आगामी सीरीज 'हसमुख' के को-स्टार रणवीर शौरी और निर्देशक निखिल के साथ लिफ्ट में फंस गए तो डरने की बजाए वे अपने कर्मों पर चर्चा करने लगे.

जब वीर दास और रणवीर शौरी फंसे लिफ्ट में तो किया यह काम

By

Published : Apr 9, 2020, 7:42 PM IST

मुंबई: अभिनेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास हाल ही में आगामी वेब शो, 'हसमुख' के को-स्टार रणवीर शौरी और निर्देशक निखिल गोंसाल्वेस के साथ एक लिफ्ट के अंदर फंस गए.

सीरीज की शूटिंग के दौरान हुई घटना को याद करते हुए वीर ने कहा, 'यह फिल्मों में उन क्षणों में से एक की तरह था, जहां आप एक फंसे हुए लिफ्ट में अपनी अंतिम इच्छा के बारे में बात करते हैं, क्योंकि उस समय केवल एक चीज है जिससे आपको डर लगता है, वह है मौत!'

उन्होंने कहा, 'रणवीर, निखिल और मैं बिल्कुल भी डरे हुए नहीं थे, लेकिन हमने जीवन में जो भी पछतावा है उस पर चर्चा करना शुरू कर दिया, और कुछ मजेदार कहानियां सामने निकल कर आईं.'

वीर दास और रणवीर शौरी ने शो में मनोज पाहवा, रवि किशन, अमृता बागची, सुहैल नैय्यर, इनामुलहक और रजा मुराद के साथ अभिनय किया.

पढ़ें- अक्षय-मनीष ने कोविड-19 में काम कर रहे लोगों को कहा- 'दिल से थैंक्यू'

'हसमुख' 17 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details