दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द मैरिड वुमन' का टीजर हुआ रिलीज - The Married Woman latest news

एकता कपूर के नए शो 'द मैरिड वुमन' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस शो में रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. यह शो लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित है.

The teaser of 'The Married Woman' gets released
'द मैरिड वुमन' का टीजर हुआ रिलीज

By

Published : Feb 10, 2021, 8:55 PM IST

मुंबई :ऑल्ट बालाजी और जी5 द्वारा हाल ही में 'द मैरिड वुमन' की घोषणा की गई है, जो लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित है. शो का टीजर रिलीज हो गया है.

यह शो एक सवाल पैदा करता है- प्यार क्या है? टीजर में वह सवाल है, जो हम खुद से तब तक पूछते हैं, जब तक हमें सही साथी नहीं मिल जाता. इस तरह की प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर जीवंत करते हुए, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शो के पोस्टर के साथ-साथ एक हार्ट-वार्मिग वीडियो भी लॉन्च किया है, जिसमें प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर नजर आ रही हैं.

'ए मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है. शो में रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा केंद्रीय भूमिका में हैं, जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं.

पढ़ें : ट्विटर प्लेटफॉर्म एक बाजार जैसा, जहां हर कोई अपनी राय रखता है : मानवी गगरू

'द मैरिड वुमन' 8 मार्च से ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details