मुंबई: कोरोना वायरस के कारण लोग अपने घरों में बैठकर बोर न हों, इसलिए दूरदर्शन पर अस्सी और नब्बे के दशक के चार सीरियल डेली टेलिकास्ट हो रहे हैं. रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
बड़ों के साथ बच्चों का ख्याल रखते हुए दूरदर्शन एक और सीरियल री-टेलीकास्ट करने जा रहा है. अब बच्चों का सबसे पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. दूरदर्शन चैनल ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है.
'द जंगल बुक' की घोषणा के साथ दूरदर्शन ने ट्वीट किया, '(8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' दूरदर्शन पर देख सकते हैं.'