दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द फैमिली मैन' सीजन 2 का पोस्टर रिलीज - सामंथा अक्किनेनी डिजिटल डेब्यू

बहु प्रतीक्षित वेब शो 'द फैमिली मैन' के सीजन 2 का पोस्टर रिलीज हो चुका है. शो में प्रियमणि और शरद केलकर के साथ मनोज वाजपेयी और शारिब हाशमी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे.

The Family Man season two poster released
'द फैमिली मैन' सीजन 2 का पोस्टर हुआ रिलीज

By

Published : Dec 29, 2020, 6:04 PM IST

मुंबई :अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अमेजन ओरिजिनल पर 'द फैमिली मैन सीजन 2' के पहले पोस्टर को पेश कर प्रशंसकों को खुश कर दिया.

इस पोस्टर के टीजर में एक टाइम बम की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसमें 2021 लिखा हुआ है. आने वाले नए साल में श्रीकांत तिवारी (मनोज वाजपेयी) और शारिब हाशमी (जेके तलपड़े) एक घातक मिशन को अंजाम देने के काम में शामिल होंगे.

सीरीज में एक उच्च जिम्मेदारी वाली नौकरी का दबाव और अपने देश को सुरक्षित रखने के साथ-साथ श्रीकांत तिवारी एक पिता और एक पति के रूप में अपनी भूमिका के बीच जूझते हुए दिखाई देंगे.

'द फैमिली मैन' सीजन 1 को दुनिया भर में सराहा जा चुका है. राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित 'द फैमिली मैन' अब अपने अगले सीजन के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर अपनी वापसी करने जा रहा है.

पढ़ें : सोनम कपूर ने फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग शुरू की

इसमें प्रियमणि और शरद केलकर के साथ मनोज वाजपेयी और शारिब हाशमी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे. इसके माध्यम से दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details