दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

द फैमिली मैन 2 टीजर : नए मिशन के साथ दमदार अंदाज में लौटेंगे मनोज वाजपेयी - Samantha Akkineni The Family Man 2 teaser

बहुत प्रतीक्षित वेब शो द फैमिली मैन 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. सीजन 2 में श्रीकांत तिवारी के रोल में मनोज बाजपेयी वापसी कर रहे हैं. टीजर में रोमांच,मनोरंजन और भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है.

The Family Man 2 teaser: New mission awaits Manoj Bajpayee
द फैमिली मैन 2 टीजर : नए मिशन के साथ दमदार अंदाज में लौटेंगे मनोज वाजपेयी

By

Published : Jan 13, 2021, 5:41 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता मनोज बाजपेयी, फैमिली मैन सीजन 2 में श्रीकांत तिवारी के रोल में धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वेब शो के निर्माताओं ने आज शो का टीजर रिलीज किया है.

बता दें कि 66 सेकंड का टीजर में रोमांच,मनोरंजन और भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है.

टीजर में श्रीकांत तिवारी को उनका परिवार और स्पेशल एजेंसी टास्क के सहयोगी खोज रहे हैं, लेकिन श्रीकांत का कोई अता पता नहीं है. एक नया मिशन भी श्रीकांत का इंतजार कर रहा है.

मनोज ने भी टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आ रहा हूं भाई, रास्ते में हूं.' वेब शो को ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज होगा.

साउथ स्टार सामंथा अक्किनेनी सीजन 2 में नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आने वाली हैं.

'द फैमिली मैन' सीजन 1 को दुनियाभर में सराहा जा चुका है. राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित 'द फैमिली मैन' अब अपने अगले सीजन के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी वापसी करने जा रहा है.

पढ़ें : 'तांडव' में समर प्रताप सिंह का किरदार आकर्षक है : सैफ

इसके अलावा दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर, सीमा बिस्वास भी नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details