हैदराबाद : अभिनेता मनोज बाजपेयी, फैमिली मैन सीजन 2 में श्रीकांत तिवारी के रोल में धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वेब शो के निर्माताओं ने आज शो का टीजर रिलीज किया है.
बता दें कि 66 सेकंड का टीजर में रोमांच,मनोरंजन और भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है.
टीजर में श्रीकांत तिवारी को उनका परिवार और स्पेशल एजेंसी टास्क के सहयोगी खोज रहे हैं, लेकिन श्रीकांत का कोई अता पता नहीं है. एक नया मिशन भी श्रीकांत का इंतजार कर रहा है.
मनोज ने भी टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आ रहा हूं भाई, रास्ते में हूं.' वेब शो को ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज होगा.