मुंबई : सोनी सब पर जल्द ही'तेरा यार हूं मैं' के साथएक नई दोस्ती शुरू होने वाली है. जिसमें बदलते समय और परिवार की हर पीढ़ी पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया जाएगा.
यह शो दिखाएगा कि परिवार में पीढ़ी-दर-पीढ़ी पिता-पुत्र के संबंध किस तरह बदल रहे हैं. इस शो की कहानी जयपुर के बंसल परिवार की जिंदगी पर आधारित है. यह कहानी एक पिता राजीव और बेटे ऋषभ के बीच के रिश्ते पर केन्द्रित होगी.
शो में राजीव की भूमिका सुदीप साहिर ने और उनके टीनेज बेटे ऋषभ का किरदार अंश सिन्हा ने निभाया है.
राजीव आज के जमाने से कदम से कदम मिलाकर चलने और अपने बेटे की जिंदगी का हिस्सा बनने के लिये उत्सुक हैं. ऐसा करने के लिए वह असल जिंदगी में और वर्चुअल लाइफ में अपने बेटे के दोस्त बनना चाहते हैं, लेकिन अपने पिता को दोस्त के रूप में अपनाने में अपने बेटे की झिझक और शर्मिंदगी से राजीव को झटका लगता है.
हालांकि, ऋषभ अपने पिता से प्यार करता है और उनकी इज्जत करता है, लेकिन वह उन्हें अपनी जिंदगी में अपने 'दोस्त' की जगह नहीं देना चाहता.
सोनी सब के इस शो में सुदीप साहिर एक जिम्मेदार और प्रगतिशील विचारों वाले पिता राजीव बंसल की भूमिका निभाएंगे, जो अपने बेटे ऋषभ का रियल-लाइफ हीरो बनना चाहता है. इस शो में अभिनेत्री श्वेता गुलाटी एक खुले विचारों वाली और आत्मनिर्भर मां जाह्नवी बंसल के किरदार में नजर आएंगी, जो राजीव को अपने बच्चों के करीब ले जाने के लिए तरह-तरह के तरीके बताती हैं.
पढ़ें : दिव्या दत्ता के घर का 51,000 रुपए आया बिजली बिल, कहा-'शगुन देना है क्या लॉकडाउन का'
अंश सिन्हा इस शो में ऋषभ का किरदार अदा करेंगे, जो कि आज की पीढ़ी का एक एनर्जेटिक और मूडी टीनेजर है. इसके अलावा राजेन्द्र चावला इस शो में क्रिकेट के शौकीन दादा और जया ओझा मौज-मस्ती पंसद करने वाली दादी की भूमिका में नजर आएंगी.
(इनपुट-आईएएनएस)