मुंबई :'नागिन 3' जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके अभिनेता पर्ल पुरी को नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अभिनेता समेत छह और लोगों को पुलिस ने धरदबोचा है.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई के मालवणी इलाके में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें-मां ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो बेटे ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज
मुंबई पुलिस के मुताबिक, टेलीविजन अभिनेता पर्ल पुरी को वालिव और मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे 16 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पर्ल पुरी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ही एक महिला साथी कलाकार की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बेटी के पिता ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने CR IPC 376 AB, r/w POCSO Act 4, 8, 12,19, 21 के तहत केस दर्ज किया है.