दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का व्हाट्सएप अकाउंट हैक - ससुराल सिमर का तेजस्वी प्रकाश

टेलीविजन अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश का व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है. अभिनेत्री ने कहा कि अपराधी अश्लील वीडियो कॉल के लिए उनके अकाउंट का उपयोग कर रहा है.

Tejasswi WhatsApp account hacked

By

Published : Nov 4, 2019, 10:15 AM IST

मुंबई: साइबर क्राइम की खबरें आए दिन हमारे कानों में पड़ती ही रहती हैं और सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किए जाने की खबरें भी हम अक्सर ही सुनते रहते हैं. इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दी है.

तेजस्वी ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया, "जिस व्यक्ति ने मेरा फोन हैक किया है, वह मेरे कॉन्टैक्ट्स के साथ एक बहुत ही दोस्ताना लहजे में बात कर रहा है और एक लिंक साझा कर कोड मांग रहा है. फिर जैसे ही वे उसे व्हाट्सएप पर कोड भेजते हैं, वह वीडियो कॉलिंग करता है. अगर उस कॉल को रिसीव कर लेंगे तो आपके सामने एक अश्लील वीडियो आ जाता था.

तेजस्वी ने बताया, 'कल मैं मीरा रोड पर कलर्स के लिए एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं. अचानक से मुझे एक वीडियो कॉल आया. तब मेरे आस-पास कई लोग थे. मैंने जब उसे रिसीव किया तो एक अश्लील वीडियो सामने थी. मैं ये देखकर सन्न हो गई.

Read More: गोल्ड अवॉर्ड्स 2019: हिना- करण बने मोस्ट पॉपुलर विलेन, इन सितारों की झोली में भी आए कई अवॉर्डस...

तेजस्वी ने कहा कि इंडस्ट्री के सहयोगियों सहित उनके कई दोस्तों ने उन्हें सूचित किया था कि उन्हें ये गंदे वीडियो कॉल मिले हैं.

तेजस्वी ने बताया, "मुझे करिश्मा तन्ना, तान्या शर्मा और कई अन्य अभिनेत्रियों का फोन आया. वे भी हैरान थीं. यह शर्मनाक है क्योंकि सबसे पहले आप एक लड़की हैं और उसके ऊपर, एक अभिनेत्री हैं. दोस्तों के रूप में, उन्होंने चिंता जताई. लेकिन मुझे इस बात का डर लग रहा है कि इस घटना के बाद वे लोग क्या सोच रहे होंगे जो सिर्फ काम के सहयोगी हैं और जो मुझे इतने करीब से नहीं जानते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "मैंने साइबर क्राइम सेल को फोन किया. उन्होंने मुझे गोरेगांव में मेरे घर के पास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा. लेकिन जब से मैं लगभग 3 बजे तक शूटिंग कर रही थी, मैं पुलिस के पास नहीं जा सकी. हालांकि, मैं बहुत जल्द पुलिस स्टेशन जाऊंगी.

तेजस्वी के अलावा, उनके 'कर्ण संगिनी' के सह-कलाकार आशिम गुलाटी का व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक कर लिया गया है.

बता दें कि तेजस्वी 'ससुराल सिमर का' और 'स्वारागिनी' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details